उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी, सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटें दांव पर 

assembly bypoll results live updates seven states 13 seats on stake nda vs indi alliance west bengal himachal

नई दिल्ली। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है और थोड़ी देर में रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन की लड़ाई देखने को मिलेगी। जिन राज्यों में उपचुनाव हुए हैं, उनमें मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और तमिलनाडु शामिल हैं। 

कैसा रहा था उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत

उपचुनाव में सभी सीटों पर हुआ था इतने प्रतिशत मतदान-

राज्यसीटवोट %
पश्चिम बंगालरायगंज67.12
पश्चिम बंगालरानाघाट दक्षिण65.37
पश्चिम बंगालबागदा65.15
पश्चिम बंगालमानिकतला51.39
हिमाचल प्रदेशदेहरा63.89
हिमाचल प्रदेशहमीरपुर65.78
हिमाचल प्रदेशनालागढ़75.22
उत्तराखंडबद्रीनाथ47.68
उत्तराखंडमंगलौर67.28
बिहाररुपौली51.15
पंजाबजालंधर पश्चिम51.3
मध्य प्रदेशअमरवाड़ा78.38
तमिलनाडुविक्रवंडी77.73

इन सीटों पर हुआ उपचुनाव

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर, बिहार की रुपौली सीट पर, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला सीटों पर, पंजाब  की जालंधर पश्चिम सीट, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर, देहरा, नालागढ़ सीटों, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। 

जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से भाजपा ने 3 सीट, कांग्रेस 2, अन्य पार्टियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस उपचुनाव में 10 सीट विधायकों के इस्तीफे और तीन सीटें मौजूदा विधायक के निधन की वजह से खाली हुईं थी।