
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज CG Borad के कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे सामने आ चुके हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. कक्षा 10 वीं में इशिता बाला और नमन कुमार खुंटिया ने 99.17% के साथ टॉप किया है. लिव्यांश देवांगन ने 99% हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं रिया केवट, हेमलता पटेल और तिपेश प्रसाद यादव ने 98.83 के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.


सीएम साय ने बताया कि कक्षा 10वीं में इस साल 3लाख 23हजार 94 विद्यार्थी शामिल हुए इनमें से 2साथ 45 हजार 213 स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं. यानी इस साल 10वीं का सफल परिणाम कुल 76.56% प्रतिशत रहा. बता दें, 10वीं परीक्षा में 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है. 40 विद्यार्थियों का जांच का प्रकरण है.