वानखेड़े में सम्मान समारोह के बाद खूब नाचे रोहित-विराट और बाकी खिलाड़ी, लैप ऑफ ऑनर भी लिया

Team India Photos: Rohit-Virat and other players danced honor ceremony at Wankhede, also took lap of honor

मुंबई। टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम का दिल्ली और फिर मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ। विक्ट्री परेड के बाद भारतीय टीम सीधे वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। यहां टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का चेक थमाया गया। इस इनाम की घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विश्व कप जीतने के एक दिन बाद ही कर दी थी। अब पूरी टीम को इसका चेक सौंप दिया गया है।

Team India Photos: Rohit-Virat and other players danced honor ceremony at Wankhede, also took lap of honor

समारोह के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेडियम में लैप ऑफ ऑनर लिया और फैंस का आभार जताया। इतना ही नहीं आखिर में भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही जमकर डांस किया। इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी स्टेडियम में बज रहे गानों पर डांस करते दिखे।

Team India Photos: Rohit-Virat and other players danced honor ceremony at Wankhede, also took lap of honor

लैप ऑफ ऑनर लेते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ की हुई गेंद को फैंस को दिए। खिलाड़ियों ने गेंद दर्शक दीर्घा में फेंकी। हालांकि, सबसे बढ़िया पल तो थोड़ी देर बाद आया, जब टीम को लैप ऑफ ऑनर में लीड कर रहे विराट और रोहित अचानक स्टेडियम में बज रही धुन पर नाचने लगे। इसके बाद पूरी टीम ने इन दोनों को जॉइन किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Team India Photos: Rohit-Virat and other players danced honor ceremony at Wankhede, also took lap of honor

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने मरीन ड्राइव से ओपन टॉप बस परेड की शुरुआत की। बड़ी संख्या में फैंस भारत की सफलता की धुन पर झूम उठे और टी20 विश्व कप विजेता टीम के आगमन का जश्न मनाया। परेड के दौरान, खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित ट्रॉफी को हवा में ऊंचा उठाते हुए और अपने प्रशंसकों के समर्थन की सराहना करते हुए देखा गया।

प्रशंसकों का प्यार तब साफ नजर आ रहा था जब उनमें से कुछ पेड़ पर चढ़ गए और टीम के लिए चीयर कर रहे थे क्योंकि बस उनके पास से गुजर रही थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी जश्न में शामिल हुए और बस में खिलाड़ियों के साथ भी देखे गए।

Team India Photos: Rohit-Virat and other players danced honor ceremony at Wankhede, also took lap of honor

विराट कोहली, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अपने कंधों पर भारतीय ध्वज को अपने कंधों पर उठाया क्योंकि उन्होंने अपनी 11 साल लंबी आईसीसी ट्रॉफी का सूखा जीत का जश्न मनाया। रोहित को जश्न के दौरान राहुल द्रविड़ और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ मस्ती करते देखा गया।

Team India Photos: Rohit-Virat and other players danced honor ceremony at Wankhede, also took lap of honor

टीम इंडिया के आने से पहले ही मुंबई पर क्रिकेट का बुखार छा गया था, क्योंकि टीम इंडिया की विजय परेड देखने के लिए प्रशंसक पहले से ही बड़ी संख्या में उमड़ पड़े थे। अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने की उनकी आंखों में प्रत्याशा थी।