बिलासपुर: यात्रियों से भरी बस पलटी, बच्ची की मौत, 12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल; हादसे में 30-35 यात्री घायल

बिलासपुर। बिलासपुर में रविवार दोपहर यात्रियों से भरी बस पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 30-35 यात्री घायल हैं। घायलों को सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तोरवा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बस बिलासपुर से मस्तूरी जा रही थी। इसी दौरान लालखदान ओवर ब्रिज के पास सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने की चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से जा टकराई।

इसके बाद पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल तक टूटकर गिर गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी। 

तोरवा के पास पोल से टकराकर बस पलट गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। - Dainik Bhaskar

तोरवा के पास पोल से टकराकर बस पलट गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला।

12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में कई यात्रियों के सिर, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा एक बच्ची की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री थे।

तस्वीरों में देखिए हादसा…

बस पलटने के बाद लोगों की भीड़ लग गई और घायलों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ। - Dainik Bhaskar

बस पलटने के बाद लोगों की भीड़ लग गई और घायलों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ।

बिलासपुर में तेज रफ्तार बस खंभे से जा टकराई। इससे खंभा टूट गया और बस पलट गई। - Dainik Bhaskar

बिलासपुर में तेज रफ्तार बस खंभे से जा टकराई। इससे खंभा टूट गया और बस पलट गई।

बिलासपुर में बस पलटने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। - Dainik Bhaskar

बिलासपुर में बस पलटने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।