बलौदाबाजार। जिले में 10 जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने आज शनिवार को हिंसा भड़काने के आरोप में भीम आर्मी के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें प्रदेश महासचिव रामस्वरूप महिलांगे और प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार भी शामिल हैं.
बता दें जिले में हिंसा मामले को लेकर बलौदाबाजार पुलिस ने अब तक घटना में शामिल 151 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुरूआती हिंसापूर्वक तोड़फोड़ के बाद यहां भड़के हुए हालात की जांच के तहत ये कार्रवाई की है.