बलरामपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के दो सुरक्षाकर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है और एक सैनिक घायल हो गया है। जिस वाहन में सब लोग सवार थे उसका ड्राइवर भी घायल है। घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बलरामपुर जिले में जिस वाहन से ये यात्रा कर रहे थे वह पलट गया था।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात 10वीं बटालियन रामचंद्रपुर से 3 सीएएफ के जवानों की टीम पिकअप में सवार होकर चुनचुना पुंदाग के लिए निकली थी। इसी दौरान ब्रेकडाउन होने की वजह से भुताही मोड के पास पिकअप खाई में गिर गई।
इस हादसे में दो जवान की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, एक जवान और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात हादसा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे में वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।