‘मोदी का परिवार’ अभियान पर राहुल का पलटवार: अदाणी की तस्वीर दिखा लिखा- देश लूट रहा है मोदी का ‘असली परिवार’

नई दिल्ली। ‘मोदी का परिवार’ अभियान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की तस्वीर के साथ राहुल ने लोकसभा में अपने संबोधन की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, ‘…देश लूट रहा है मोदी का ‘असली परिवार’।’ कांग्रेस सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसान कर्जदार हैं, युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, मजदूर लाचार हैं। इसी के साथ राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘असली परिवार’ देश लूट रहा है। बता दें कि राहुल पहले भी पीएम मोदी और केंद्र की भाजपा नीत NDA सरकार पर अदाणी को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां बनाने जैसे आरोप लगाते रहे हैं।

इससे पहले कई दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा पर ध्यान भटकाने का अभियान चलाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ऐसे हथकंडे अपना रही है। मुख्य मुद्दे महंगाई, पेपर लीक और बेरोजगारी हैं… भाजपा मुद्दे से भाग रही है। बकौल सुप्रिया श्रीनेत, बीजेपी ‘ध्यान भटकाओ’ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति पर बोलना बंद कर महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता, गरीबी और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बोलना शुरू करना चाहिए।

विपक्षी दलों का गठबंधन- INDIA मजबूत हो रहा है
भाजपा की तरफ से शुरू ‘मोदी का परिवार’ मुहिम पर कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, रविवार को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की रैली में जनता के बीच खासा उत्साह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ विपक्षी दलों का गठबंधन- INDIA मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बढ़ती ताकत देखकर बीजेपी वाले नाराज हैं। इसलिए ‘मोदी का परिवार’ मुहिम छेड़ी जा रही है।