
कोरबा। जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बाइक सवार दंपती में से पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
हादसा कटघोरा थाना के लखनपुर मुख्य मार्ग के पास हुआ। कार की रफ्तार काफी तेज थी, उसने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार के चालक को मामूली चोंटे आई हैं। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
बताया जा रहा है कि मृतक कटघोरा के पास के ही गांव विजयपुर ग्राम रहने वाला था और किसी काम से कटघोरा जा रहा था । मृतक 38 वर्षीय प्रताप पटेल और उसकी पत्नी 35 वर्षीय सुशीला पटेल सामान की खरीदारी करने अपने गांव से कटघोरा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सीधे ने सीधी टक्कर मार दी।