
नई दिल्ली । भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए थे। प्राइवेट कंपनी मैक्सार (Maxar) ने तबाह एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इनमें सरगोधा, नूर खान, भोलारी और सुक्कुर एयरबेस शामिल हैं। फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि हमले के पहले और बाद में वहां क्या स्थिति थी।

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में आज देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। यूपी के लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा-
‘पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के बर्बर कृत्य की पूरी दुनिया ने निंदा की। पाकिस्तान और उसके आका इस पूरी घटना पर मौन रहे। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पूरी दुनिया को संदेश दिया कि हम किसी को परेशान नहीं करेंगे, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।’
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।
दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी हमले में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। 28 सिविलियंस की भी जान गई है।
शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी कश्मीर के थे

तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद की तस्वीर।



उत्तर प्रदेश के CM योगी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन को बताने के लिए यूपी में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने गांधी प्रतिमा से यात्रा को रवाना किया। इस दौरान डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य भी मौजूद रहे।
जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की आन-बान-शान की रक्षा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमने पाकिस्तान को चेताया लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिसके चलते हमने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। हमारी सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा। सेना के शौर्य और पराक्रम को हमारा सैल्यूट।
जम्मू-कश्मीर के सांबा में स्थिति सामान्य, रात में ड्रोन दिखा था
जम्मू-कश्मीर के सांबा में बुधवार सुबह से लोग अपने दैनिक कामों में लगे हुए हैं। शहर में स्थिति सामान्य है। मंगलवार रात को जम्मू, सांबा, अखनूर और कठुआ में ड्रोन देखे जाने के बाद रात भर कोई ड्रोन नहीं देखा गया।
बॉर्डर एरिया सहित किसी भी इलाके में किसी तरह के हमले की कोई घटना की सूचना नहीं है। श्रीनगर में कल देर रात तक बाजारों में रौनक रही।
पंजाब के फिरोजपुर में हालात सामान्य, ड्रोन-गोलीबारी की घटना नहीं
सीजफायर के पांचवें दिन पंजाब के फिरोजपुर में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। सुबह से लोग अपने दैनिक काम-काज में लगे हुए हैं।बच्चे आम दिनों की तरह स्कूल जा रहे हैं। कल रात यहां ड्रोन या गोलीबारी की कोई खबर नहीं मिली।
फिरोजपुर के ममदोट में मंगलवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन दिखा था। BSF के जवानों ने ड्रोन पर करीब 250 राउंड फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया। लोगों ने ड्रोन की वीडियो भी बनाई।
भारत-PAK सीमा पर सैनिक कम करने की तैयारी
भारत और पाकिस्तान सीमा पर तैनात सैनिकों को कम करने की योजना बना रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दोनों देश आज इसका प्लान एक-दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं।
इसके तहत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बॉर्डर पर सैनिकों और हथियारों की बढ़ी संख्या को अप्रैल की स्थिति पर लाया जाएगा। यह बात सोमवार शाम भारत और पाकिस्तान के सैन्य अफसरों (DGMOs) की बातचीत में तय हुई थी। हालांकि, अगली बातचीत कौन करेगा, यह अभी साफ नहीं है।
आज भी कई जगह निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, इसी क्रम में आज भी कई जगह तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
मंगलवार को भी दिल्ली, अहमदाबाद, चंडीगढ़ सहित कई जगह यात्रा निकाली गई थी।