गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा ने भी चुनाव न लड़ने के दिए संकेत, जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी

jayant sinha announce not contesting lok sabha election after gautam gambhir write letter to jp nadda focus

नई दिल्ली। भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव न लड़ने के संकेत दिए हैं। जयंत सिन्हा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर उन्हें चुनावी दायित्व से मुक्त करने की मांग की है। जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे चुनावी दायित्व से मुक्त करने अपील की है ताकि मैं भारत और दुनिया में जलवायु परिवर्तन से निपटने पर फोकस कर सकूं। हालांकि मैं पार्टी की आर्थिक और प्रशासनिक मुद्दों पर काम करता रहूंगा।’ जयंत सिन्हा ने लिखा ‘मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे बीते 10 वर्षों तक भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा का मौका मिला। मुझे भाजपा नेतृत्व, पीएम मोदी और अमित शाह ने कई अवसर दिए, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं, जय हिंद।’

गौरतलब है कि जयंत सिन्हा का चुनाव न लड़ने का एलान ऐसे समय आया है, जब भाजपा के ही एक अन्य सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने चुनावी जिम्मेदारियों से मुक्त करने की मांग की थी ताकि वे अपनी क्रिकेट संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकें। जयंत सिन्हा झारखंड के हजारीबाग से सांसद हैं। जयंत सिन्हा पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे हैं और 2014 से 2016 के बीच देश के वित्त राज्यमंत्री रह चुके हैं। भाजपा ने कहा है कि वे आगामी आम चुनाव में युवा नेताओं को टिकट देगी। ऐसे में कई मौजूदा सांसदों को पार्टी संगठन में काम करने के निर्देश दिए गए हैं।