70 देशों के रक्षा प्रतिनिधि को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल

Information about Operation Sindoor given to defense representatives of 70 countries, Army exposed Pakistan

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद ऑपरेशन सिंदूर खासा चर्चा में है। भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कई देशों के रक्षा प्रतिनिधियों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। सैन्य अधिकारी ने 70 देशों के रक्षा प्रतिनिधियों के सामने पाकिस्तान के झूठ की खूब पोल खोली।

दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने कई अंतरराष्ट्रीय समूहों का हिस्सा रहे कई प्रमुख देशों के रक्षा प्रतिनिधि और कई इस्लामी देशों के रक्षा प्रतिनिधियों को  ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया। इस ब्रीफिंग में स्वीडन, नेपाल, फिलीपींस, मिस्र तथा अन्य देशों के रक्षा प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

एकीकृत रक्षा मुख्यालय ने एक्स पर लिखा कि रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने 70 देशों के विदेश सेवा प्रतिनिधियों को ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन के बारे में जानकारी दी। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत-पाकिस्तान संबंधों में नए नॉर्मल स्थापित किए हैं। साथ ही नए युग के युद्ध में सैन्य श्रेष्ठता के माध्यम से भारत की प्रदर्शित शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प को उजागर किया है।

अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल राणा ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए बनाई गई योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा घोषित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए गहन बहु-क्षेत्रीय अभियानों के माध्यम से की गई एकीकृत, सटीक और त्वरित प्रतिक्रिया पर भी प्रकाश डाला गया।

उन्होंने एक्स पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में संयुक्तता और एकीकरण के माध्यम से प्राप्त समन्वित बल अनुप्रयोग को स्वदेशी गतिज बल गुणकों की प्रदर्शित युद्ध प्रभावशीलता के साथ विदेशी रक्षा प्रतिनिधियों के बारे में बताया गया। जबकि अंतरिक्ष, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के गैर-गतिज क्षेत्रों में भारतीय सशस्त्र बलों की तकनीकी श्रेष्ठता भी बताई गई।

डीआईए के महानिदेशक ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी द्वारा चलाए जा रहे निरंतर भारत विरोधी गलत सूचना अभियान और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता पर इसके प्रभाव का विश्वसनीय रिकॉर्ड भी प्रस्तुत किया। हमारे सम्पूर्ण राष्ट्र के दृष्टिकोण के तौर-तरीकों पर भी प्रकाश डाला गया, इससे पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हुआ।  एक रक्षा प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले कई दिनों में जो कुछ हुआ है, उसके बारे में सीधे भारतीय सैन्य पक्ष से जानकारी प्राप्त करना अच्छा था।