
कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र के लाल घाट में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को चपेट में ले लिया। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।
घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के समय तीनों युवक लाल घाट के पास से गुजर रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। 2 युवक पहिए के नीचे आ गए। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक बहुत तेज गति से चल रहा था। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस ने बताया कि दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ट्रक कहां से रेत लेकर आ रहा था? क्या रेत तस्करी के मामले में किसकी भूमिका है।