छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी, हंगामे के बाद वापस लौटी ED की टीम; देखें वीडियो

बालोद। ईडी की टीम ने आज बालोद, कोरबा और कोरिया में व्यापारियों समेत कांग्रेस नेताओं के ठीकानों पर छापा मारा है. कार्यवाही अभी भी जारी है. बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास पर ईडी की टीम ने सुबह 6 बजे दबिश दी. इस छापेमारी का समर्थकों ने विरोध किया. भारी हंगामे के बाद देर रात ईडी के अफसर दस्तावेजों में पीयूष सोनी का हस्ताक्षर कराकर उनके घर से रवाना हुए.

इस कार्यवाही से भड़के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता पीयूष के घर के सामने ईडी ओर नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ईडी के आला अधिकारियों पर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी को सुबह से बंधक बनाने का आरोप भी लगाए. कार्यकर्ताओं की हंगामे के बाद ईडी के अधिकारी वहां से रवाना हो गए.

कांग्रेस नेता पीयूष सोनी ने बताया कि ईडी की टीम ने उनके घर से कोई नगदी बरामद नहीं की है. दस्तावेजों में साइन कराकर उन्हें छोड़ दिया.

देखें वीडियो:-