भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

IND vs ENG Ashwin became the bowler who took the most test wickets in India broke Anil Kumble record

रांची। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथे टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप को आउट कर इतिहास रच दिया। उन्होंने ओली पोप के अलावा बेन डकेट, जो रूट बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन को भी आउट किया। हाल ही में टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले इस गेंदबाज ने पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।

अश्विन भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन इस मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। कुंबले ने भारतीय मैदानों पर कुल 63 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 350 विकेट झटके। उन्होंने अपने करियर में कुल 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए। अश्विन ने घरेलू मैदान पर अपने 59वें मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं। यह उपलब्धि भी उन्होंने रांची टेस्ट में ही हासिल की है।

IND vs ENG Ashwin became the bowler who took the most test wickets in India broke Anil Kumble record

रविचंद्रन अश्विन – फोटो : BCCI 

भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीटेस्टविकेट
रविचंद्रन अश्विन59354
अनिल कुंबले63350
हरभजन सिंह55265
कपिल देव65219
रवींद्र जडेजा43211
IND vs ENG Ashwin became the bowler who took the most test wickets in India broke Anil Kumble record

रविचंद्रन अश्विन – फोटो : BCCI 

इस मामले में की कुंबले की बराबरी
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने कुंबले की बराबरी की। कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए थे। अश्विन ने 99वें टेस्ट में ही उनकी बराबरी कर ली। उनके टेस्ट में अब कुल 507 विकेट हो गए।