रांची। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीन दिन में मैच की तीन पारी समाप्त हो गईं और मैच का आखिरी पारी जारी है। टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत ने बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं। चौथे दिन भारत को जीत के लिए 152 रन और बनाने हैं। भारत के हाथ में 10 विकेट हैं।
इंग्लैंड के 353 रनों के सामने भारत की पहली पारी तीसरे दिन 307 रनों पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो 145 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है, क्योंकि 46 रनों की बढ़त भी इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर मिली थी। भारत को सधी शुरुआत मिली है। इंग्लैंड की दूसरी पारी का आगाज अच्छा नहीं रहा। आर अश्विन ने एक ही ओवर में बेन डकेट और ओली पोप का शिकार कर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था।
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी की शुरुआत की थी और पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जो रूट ने दमदार शतक जड़ा था। भारत के लिए 4 विकेट रविंद्र जडेजा, 3 विकेट आकाश दीप और दो विकेट मोहम्मद सिराज को मिले थे। इसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो 307 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड को 46 रनों की बढ़त मिली। भारत के लिए ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़े। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने पांच विकेट निकाले थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर ढेर हो गई। अश्विन ने इस पारी में पांच विकेट निकाले।