सेना बोली- ‘जम्मू-कश्मीर में अब पूरी तरह शांति’, भारत-पाकिस्तान के DGMO की बातचीत आज 12 बजे

नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार सुबह सेना का बयान आया। इसमें कहा गया कि बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे इलाकों में पूरी तरह शांति रही। कोई भी घटना सामने नहीं आई।

राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर से लगे इलाकों में 11 मई से हालात सामान्य हैं। बाजार खुलने लगे हैं और सामान्य गतिविधियां शुरू हो गई हैं।

दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) आज दोपहर 12 बजे फोन पर बात करेंगे। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि इस बातचीत में कोई अन्य देश शामिल नहीं होगा।

इससे पहले 10 मई की शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने 1 घंटा 10 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बताया कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी है। समय आने पर इसकी जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की।

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत (7 मई) से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 7 जवान (5 आर्मी, 2 BSF) शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान के 4 जिलों में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद

राजस्थान में बॉर्डर से सटे चार जिलों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में बीती रात एहतियातन ब्लैकआउट रहा। आज सुबह सड़कों पर चहल-पहल दिख रही है। चाय की दुकानों पर सामान्य दिनों की तरह लोग बातचीत करते देखे जा रहे हैं। हालांकि, सावधानी के चलते बॉर्डर के जिलों में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद हैं।

बॉर्डर इलाकों में शांति