बीजापुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में 2 ग्रामीणों को मौत की सजा दी है।
बताया जा रहा है कि इन्हें जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने मार डाला है। जबकि, अन्य 2 ग्रामीणों को धमकी दी है कि, वे पुलिस का साथ देना छोड़ दें। नहीं तो अंजाम सजा ए मौत होगा। नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है।