IND vs ENG: पहले दिन भारत ने की रनों की बारिश, रोहित-जडेजा का शतक, डेब्यू टेस्ट में सरफराज खान की यादगार पारी

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी) को शुरू हुआ। मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा। कप्तान रोहित शर्मा  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और दिन का खेल समाप्त होने के समय उनका फैसला सही साबित हुआ। टीम इंडिया ने पहले दिन पांच विकेट पर 326 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली। वहीं, डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सरफराज खान छा गए।

रोहित शर्मा ने 131 रन बनाए। उन्होंने 196 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, रवींद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद रहे। सरफराज खान ने करियर की पहली पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 66 गेंद पर 62 रन बनाए। उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया। यशस्वी जायसवाल 10 और रजत पाटीदार पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल खाता भी नहीं खेल पाए। दिन का खेल खत्म होने के समय जडेजा के साथ कुलदीप यादव (एक रन) नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन विकेट लिए। टॉम हार्टले को एक सफलता मिली है।

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Highlights Rohit Sharma Ravindra Jadeja century Sarfaraz Khan fifty in debut test

रजत पाटीदार – फोटो : BCCI 

भारत की खराब शुरुआत
टॉस जीतने के बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही। विशाखापत्तनम में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला। वह चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। मार्क वुड ने जो रूट के हाथों उन्हें कैच कराया। वुड ने इसके बाद भारत को एक और झटका दिया। उन्होंने छठे ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल को पवेलियन भेज दिया। शुभमन ने नौ गेंदों का सामना किया। वह खाता नहीं खोल पाए। वुड की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स ने उनका कैच लिया। नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रजत पाटीदार आउट हो गए। पाटीदार (पांच रन) को स्पिनर टॉम हार्टले ने बेन डकेट के हाथों कैच कराया।

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Highlights Rohit Sharma Ravindra Jadeja century Sarfaraz Khan fifty in debut test

रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा – फोटो : BCCI 

रोहित और जडेजा ने संभाली पारी
पाटीदार के आउट होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने सबको हैरान करते हुए रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। जडेजा आमतौर पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करते। उन्होंने टीम के फैसले को सही साबित किया और कप्तान के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया। रोहित और जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

खिलाड़ी जगहसालरन
सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुलीहेडिंग्ले2002249
विजय मांजरेकर-विजय हजारेहेडिंग्ले1952222
रोहित शर्मा-रवींद्र जडेजाराजकोट2024204
मोहम्मद अजहरुद्दीन-मोहिंदर अमरनाथचेन्नई1985190
मोहम्मद अजहरुद्दीन-संजय मांजरेकरमैनचेस्टर1990189
IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Highlights Rohit Sharma Ravindra Jadeja century Sarfaraz Khan fifty in debut test

रोहित शर्मा – फोटो : BCCI 

रोहित ने करियर का 11वां शतक लगाया
तीसरे सत्र की शुरुआत में ही रोहित ने शतक पूरा किया। उनके करियर का 11वां शतक है। वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 15वें स्थान पर आ गए हैं। इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए। उनके नाम 51 शतक हैं। रोहित ने टेस्ट में जुलाई 2023 के बाद पहला शतक जड़ा है। उनका पिछला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में आया था। तब उन्होंने विंडसर पार्क में 103 रन की पारी खेली थी।

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Highlights Rohit Sharma Ravindra Jadeja century Sarfaraz Khan fifty in debut test

रवींद्र जडेजा – फोटो : BCCI 

राजकोट में फिर चला जडेजा का बल्ला
रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। राजकोट में उनका बल्ला हमेशा चला। उन्होंने इस मैदान पर प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 1564 रन बना लिए हैं। 12 मुकाबलों में इस मैदान उनके नाम छह शतक और चार अर्धशतक है। उनका उच्चतम स्कोर 331 रन है। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान टेस्ट मैचों में तीन हजार रन भी पूरे कर लिए। वह टेस्ट में तीन हजार रन बनाने के साथ-साथ कम से कम 200 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। पूर्व कप्तान कपिल देव ने 5248 रन बनाने के अलावा 434 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन के नाम 3271 रन और 499 विकेट हैं।

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Highlights Rohit Sharma Ravindra Jadeja century Sarfaraz Khan fifty in debut test

सरफराज और जडेजा – फोटो : BCCI 

अंत में सरफराज ने लूटी महफिल
तीसरे सत्र में रोहित शर्मा के आउट होने के सरफराज खान बल्लेबाजी करने आए। शुरू की कुछ गेंदों पर वह नर्वस नजर आए। जब उनके बल्ले से कुछ रन निकल गए तो उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को ताबड़तोड़ आक्रमण शुरू कर दिया। उनकी तेज बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जब वह क्रीज पर उतरे थे तो जडेजा ने 84 रन बना लिए थे और जब सरफराज पवेलियन लौटे तब जडेजा के नाम 99 रन थे। सरफराज ने अपना अर्धशतक 48 गेंदों पर ही पूरा कर लिया। वह दुर्भाग्यशाली रहे कि शतक नहीं लगा पाए।

IND vs ENG 3rd Test DAY 1 Highlights Rohit Sharma Ravindra Jadeja century Sarfaraz Khan fifty in debut test

सरफराज खान – फोटो : BCCI 

जडेजा ने सरफराज को कराया रन आउट
सरफराज दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले रन आउट हो गए। दरअसल, पारी के 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा स्ट्राइक पर थे। जेम्स एंडरसन की गेंद को उन्होंने मिड-ऑन की ओर शॉट खेला। वह 99 रन के स्कोर पर थे। जडेजा एक रन लेकर शतक पूरा करना चाह रहे थे। वह रन लेने के आगे बढ़ें और फिर रुक गए। दूसरे छोर पर खड़े सरफराज काफी आगे बढ़ चुके थे। मिड-ऑन पर खड़े मार्क वुड ने सीधा स्टंप पर थ्रो मारा। सरफराज अपनी पहली पारी में रन आउट हो गए।