U19 WC: भारत की हार पर पाकिस्तानी मना रहे जश्न, पठान के डांस का वीडियो कर रहे शेयर, इरफान ने दिया करारा जवाब

U-19 World Cup Final: Pakistan celebrating India's defeat, share Irfan Pathan dance video, get befitting reply

नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत की हार के बाद जहां देशवासियों में निराशा का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इसको लेकर जश्न मनाया जा रहा है। पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर इसका खूब जश्न मना रहे हैं और तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं। पाकिस्तानियों ने टीम इंडिया की हार पर इरफान पठान के डांस का वीडियो भी शेयर किया है और उसका मजाक उड़ाया है। इस पर पठान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने पाकिस्तानी फैंस का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इरफान ने पिछले साल किया था डांस

U-19 World Cup Final: Pakistan celebrating India's defeat, share Irfan Pathan dance video, get befitting reply

इरफान राशिद के साथ डांस करते हुए – फोटो : ICC/Star Sports 

दरअसल, इरफान ने पिछले साल वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान द्वारा पाकिस्तान को हराए जाने के बाद राशिद खान के साथ मैदान पर डांस किया था। इसके बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जब भारत को हराया तो भी पाकिस्तानी फैंस ने उस डांस का वीडियो वायरल किया था। तब भी इरफान ने करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। हम अफगानिस्तान की जीत का जश्न मना रहे थे और दूसरों की खुशियों में हाथ बांट रहे थे, जबकि पाकिस्तान दूसरों की हार का जश्न मना रहा है।

अब अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत की हार पर भी पाकिस्तानियों ने इरफान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हसन नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा- भारत रविवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारा, फिर रविवार को विश्व कप का फाइनल हारा और अब रविवार को अंडर-19 विश्व कप का फाइनल हारा। यह सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ उन्होंने इरफान के डांस का वीडियो शेयर किया। 

U-19 World Cup Final: Pakistan celebrating India's defeat, share Irfan Pathan dance video, get befitting reply

सुरेश रैना और इरफान पठान – फोटो : सोशल मीडिया 

इसके बाद इरफान पठान ने पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- उनकी अपनी अंडर-19 टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब तक नहीं हो पाई। इसके बावजूद सीमापार के कीबोर्ड वॉरियर्स हमारे युवा खिलाड़ियों की हार पर खुशी मना रहे हैं। यह नकारात्मक रवैया उनके देश की मानसिकता पर खराब असर डाल रहा है और इसकी झलक दिख रही है। #पड़ोसी। इरफान ‘पड़ोसी’ शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान को दिए गए हर जवाब पर करते हैं।

U-19 World Cup Final: Pakistan celebrating India's defeat, share Irfan Pathan dance video, get befitting reply

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 विश्व कप फाइनल। – फोटो : BCCI/X 

बात करें मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 253 रन बनाए थे। हरजस सिंह ने 55 रन, कप्तान ह्यू वेबगेन ने 48 रन, ओलिवर पीक ने 46* रन और हैरी डिक्सन ने 42 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय पारी 43.5 ओवर में 174 रन पर ढह गई। आदर्श और मुरुगन के अलावा मुशीर खान ने 22 रन और नमन तिवारी ने 14* रन बनाए। इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में 79 रन से हार मिली। इसके साथ ही आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।