छत्तीसगढ़: विधानसभा का बजट सत्र कल से, अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा- ‘बजट से तय होगी राज्य के विकास की दिशा’

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का 5 फरवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस सत्र को अहम करार देते हुए कहा कि सरकार के बजट से राज्य के विकास की दिशा तय होगी. 

बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने डिजिटल बजट पेश किया था. हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा भी नई तकनीक से जुड़कर काम करेगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा को पेपरलेस बनाया जाएगा. इससे सदन का कामकाज सरल होगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ 2025 में अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है. हमारा प्रयास होगा कि हम नए विधानसभा में प्रवेश कर जाएं. बजट सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होंगी. राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. 9 फ़रवरी को बजट पेश होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. 

वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति पर बोले डॉ. सिंह ने कहा कि हम बहुत बेहतर स्थिति में है. 11 की 11 सीटों में भाजपा की जीत दर्ज होगी. ⁠