रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल 5 फरवरी को होगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के निवास पर कल शाम 7 बजे से बैठक शुरू होगी जिसमें विधानसभा को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। पार्टी के सभी 35 विधायक इसमें शामिल होंगे।
2024-02-04
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल 5 फरवरी को होगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के निवास पर कल शाम 7 बजे से बैठक शुरू होगी जिसमें विधानसभा को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। पार्टी के सभी 35 विधायक इसमें शामिल होंगे।
स्वामी: अजय कुमार टमकोरिया
संचालक: निश्चल टमकोरिया
पता: 23, इंदिरा विहार, टी.पी. नगर, कोरबा (छ.ग.)
संपर्क: 9165270000, 9425226601
ईमेल: sandhyasamikshak@gmail.com
All Rights Reserved.
© Sandhya Samikshak 2020.