इस्लामाबाद। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि उनकी वायुसेना ने भी ईरान पर एयर स्ट्राइक की है। मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान की सीमा में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। बता दें कि इससे पहले ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में ब्लूचिस्तान इलाके में एयर स्ट्राइक की थी। इससे दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया था। दोनों देशों ने एक दूसरे के राजदूतों को वापस भेज दिया था। साथ ही पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया ने अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि हमला कहां और कब किया गया।
पाकिस्तानी मीडिया का दावा – फोटो : सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा एयर स्ट्राइक की कथित तस्वीरें भी साझा की जा रही हैं। अब दोनों देशों के बीच टकराव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। दरअसल ईरान ने पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर हवाई हमला किया था। पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया था कि ईरान के हमले में दो बच्चों की मौत हुई।