अयोध्या। राम मंदिर में जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और जिसे सदैव के लिए स्थापित हो जाना है वह परिसर के अंदर पहुंच गई। एक ट्रक में रखकर उसे पीली बरसाती ढककर सुरक्षा दस्ते के साथ अंदर लाया गया। इस मौके पर भारी पैमाने पर सुरक्षाबल मौजूद रहे। दूसरी तरफ गर्भगृह में पूजन शुरू हो गया है। मुख्य यजमान अनिल मिश्र और मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ तमाम आचार्य और विद्वान इस मौके पर मौजूद हैं।
जब यह मूर्ति मंदिर कैंपस में लायी गयी उस समय भारी मात्रा में पुलिस दल मौजूद थे। पुलिस के अलावा सुरक्षा में लगी अन्य एजेंसियां के जवान भी आधुनिक हथियारों के साथ मौजूद रहे।
गर्भगृह में पूजन शुरू हो गया है। मुख्य यजमान अनिल मिश्र और मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ तमाम आचार्य और विद्वान इस मौके पर मौजूद हैं।