कोरबा । कौन जानता था कि गौरव श्रीवास्तव द्वारा व्हाट्सएप पर डाला गया उसका अंतिम स्टेटस, बाय- बाय पाली सच हो जाएगा। नववर्ष मनाने पुरी (ओडिशा) जाते वक्त सड़क दुर्घटना में घायल पाली के चार युवकों में एक गौरव श्रीवास्तव ने चार दिन जिंदगी और मौत से जूझते हुए आखिरकार गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। जबकि तीन अन्य घायल युवकों की हालत में सुधार हो रहा है और इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दुर्घटना में दिवंगत गौरव का अंतिम संस्कार उनके स्वजनों ने पुरी में ही करने का निर्णय लिया है, चूंकि वह पुरी जा रहा था। इससे यह निर्णय लिया कि परिवार में पिता राजकुमार श्रीवास्तव की कुछ माह पहले ही मौत हुई थी, उसके बाद परिवार के इकलौते चिराग की मौत से परिवार सदमे में है। इसके परिवार में दो बड़ी बहन (एक विवाहित) और मां है। जिनका रो- रोकर बुरा हाल है। सभी पुरी पहुंच गए हैं। पांच जनवरी को पुरी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।