रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च से दसवीं की परीक्षा शुरू होगी। सुबह 9:00 से 12:15 तक परीक्षा का समय निर्धारित है।
जारी टाइम टेबल के अनुसार 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक होगी जबकि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी। बता दें कि 12 वीं में 2 लाख 62 हजार और 10 वीं के लिए 3 लाख 47 हजार छात्र- छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।