छत्तीसगढ़: डॉ माधुरी डड़सेना व डॉ. रामनाथ साहू मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित

फरीदाबाद। मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के द्वारा विगत दिनों बिलासा साहित्य शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ (बिलासा छंद महालय) की राष्ट्रीय अध्यक्ष- डॉ माधुरी डड़सेना “मुदिता” को उनकी अनुपम कृति “माधुरी मार्तण्ड” ( सवैया का महाग्रंथ– 1165 सवैये) पर मैजिक बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया।

संस्थापक- डॉ. रामनाथ साहू “ननकी” को उनकी अद्वितीय साहित्यिक कृति “कुण्डलियानंद” (1251 कुंडलिया) छंद संग्रह पर मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया।

छंदाचार्य- डॉ. रामनाथ साहू “ननकी” को “छंदावली” ( 7 मात्रा से 16 मात्रा तक की नव प्रस्तारित 456 नवीन छंदों की मापनी) छंद ग्रंथ पर मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस एतिहासिक सम्मान समारोह के आयोजन पर बिलासा छंद महालय के पटल गुरु डॉ. इंद्राणी साहू “साँची”, कन्हैया साहू ‘ अमित’ (भाटापारा छ.ग.), सपना सुहासिनी (दिल्ली),छंद साधिका शांति बचलस (बडोदरा), संजीव दत्ता,(दिल्ली) इत्यादि उपस्थित थे।