
अयोध्या। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना तय है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। अब अंतिम चरण में उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को निमंत्रित करने और उनके आगमन पर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की तैयारी चल रही है। आज वह निमंत्रण पत्र भी लोगों के सामने आ चुका है जिसे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लोगों के घरों तक लेकर जाएंगे।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि उनके राम भक्त कार्यकर्ता एक से 15 जनवरी के बीच 10 लाख राम भक्त परिवारों से संपर्क करेंगे। वे उन्हें निमंत्रण पत्र, अक्षत और कलश देकर अपने स्थानीय मंदिर को अयोध्या का राम मंदिर मानकर 22 जनवरी के दिन प्रातः 11 बजे से पूजा-अर्चना करने के लिए प्रार्थना करेंगे।
विनोद बंसल ने कहा कि इस दिन देश-विदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में अयोध्या मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन मंदिरों में एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या में हो रहे उद्घाटन का सजीव प्रसारण किया जाएगा जिससे पूरे देश की जनता स्वयं को राम मंदिर के उद्घाटन की साक्षी बना सके।