नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी शतक बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 7 छक्के जड़े. यह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में ऋतुराज गायकवाड़ का पहला शतक है. इस शतक के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक निजी स्कोर शुभमन गिल के नाम दर्ज है. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की खास बात रही कि इस बल्लेबाज ने पहली 22 गेंदों पर 22 रन बनाए, यानि 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन आखिरी 35 गेंदों पर 101 रन बना डाले. ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी 35 गेंदों पर 288.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और मार्टिन गुप्टिल शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं.
भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में बनाया दूसरा सर्वाधिक निजी स्कोर…
भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल के नाम सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली थी. वहीं, अब ऋतुराज गायकवाड़ 123 रनों के साथ भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में दूसरे सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस फेहरिस्त में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. जबकि रोहित शर्मा ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे.