नईदिल्ली : आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल के अगले सीज़न के लिए होने वाले ऑक्शन की तैयारियां भी कर ली हैं. आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन से पहले 26 नवंबर तक आईपीएल की ट्रेड विंडो खुली हुई थी, जिसमें कुछ खिलाड़ियों का ट्रेड किया गया, और कई खिलाड़ियों को रिलीज़ भी किया गया.
इस बार के आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, और 85 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. उन्हीं 85 खिलाड़ियों में से हमने एक बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है. आइए हम आपको बताते हैं कि इसमें किन-किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
रिलीज हुए खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग की जिम्मेदारी इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और फिल शॉल्ट को दी जा सकती है. यह दोनों इंग्लैंड के शानदार क्रिकेटर हैं, और राइड एंड लेफ्ट हैंड बैंटिंग का ओपनिंग पेयर गेंदबाजी टीम के लिए हमेशा परेशानियों का सबब रहता है. फिल शॉल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 में 163.91 की धांसू स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे. वहीं, ब्रूक ने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 21.11 की औसत से 190 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था.
नंबर-3 पर हम चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडु को रखेंगे, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई बार इस नंबर पर बल्लेबाजी की है, मध्यक्रम की जिम्मेदारी काफी अच्छी तरह से निभाई है. हालांकि, रायडु अब आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए सीएसके ने उन्हें रिलीज़ किया है. रायडु ने आईपीएल में 127.54 की औसत से कुल 4,348 रन बनाए हैं.
नंबर-4 पर इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रखेंगे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया है. नंबर-4 पर बाएं हाथ के बेन स्टोक्स से अच्छा बल्लेबाज कोई और हो नहीं सकता है. स्टोक्स ने आईपीएल में भी कई बार अपनी शानदार पारियों से मैच पलटा है, और जीत दिलाई है. इसके अलावा वह अपनी गेंदबाजी से भी कमाल कर सकते हैं.
नंबर-5 पर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को रख सकते हैं, जो टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से मैच पलट सकते हैं. वह एक अच्छे मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रिलीज किया है. वह टीम में एक मुख्य स्पिनर की भूमिका भी निभा सकते हैं.
नंबर-6 पर हमने शाहरुख खान को रखा है, जिन्हें इस साल पंजाब किंग्स की टीम ने रिलीज किया है. शाहरुख पिछले कुछ सालों से आईपीएल में एक फिनिशर की भूमिका निभाते आ रहे हैं. वह अंतिम के ओवर्स में बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, इसलिए उनके लिए नंबर-6 की पोजिशन काफी बढ़िया है.
जोफ्रा और हेज़लवुड करेंगे गेंदबाजी की अगुवाई
नंबर-7 पर शार्दुल ठाकुर को रख सकते हैं, जिन्हें इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रिलीज किया है. शार्दुल एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं, जो मीडिया पेस बॉलिंग करने के साथ-साथ निचले क्रम में आकर बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं.
नंबर-8 पर वानिन्दु हसरंगा का नाम शामिल है, जिन्हें कई सालों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने रिलीज़ किया है. यह खिलाड़ी एक बेहतरीन स्पिन के साथ-साथ निचले क्रम में कुछ बड़े शॉट्स लगाने की भी क्षमता रखता है.
नंबर-9 पर कार्तिक त्यागी का नाम शामिल है, जो एक बेहतरीन अनकैप्ड इंडियन प्लेयर हैं. उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने रिलीज़ किया है. कार्तिक उन कुछ चुनिंदा भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं, जो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास वाली रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया है.
नंबर-10 पर जोफ्रा आर्चर का नाम मौजूद है, जिन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने रिलीज़ किया है. जोफ्रा आर्चर ने एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बाउंस के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं.
नंबर-11 पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का नाम है, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज किया है. हेजलवुड ने हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वह अपनी हार्ड लेंथ, सीम और स्विंग से हमेशा बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. इस कारण वह इस टीम के लीडिंग गेंदबाज भी हो सकते हैं.