नईदिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद खास बन सकता है. पहला तो यह कि आज का मैच जीतकर वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली सीरीज जीत का तोहफा दे सकते हैं और दूसरा यह कि वह टी20 क्रिकेट में एक खास मुकाम पर भी पहुंच सकते हैं.
यह मुकाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में दो हजार रन पूरे करने का है.सूर्यकुमार अपने दो हजार टी20 रन पूरे करने से महज 60 रन दूर हैं. अगर वह आज यह आंकड़ा छू लेते हैं तो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले विराट, रोहित और केएल की तिकड़ी ही इस आंकड़े को पार कर पाई है.
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 55 टी20 मुकाबले खेले हैं. यहां उन्होंने 46.19 की बल्लेबाजी औसत और 173.52 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 1940 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में वह तीन शतक भी जड़ चुके हैं. यह सब सूर्या ने महज दो साल के भीतर किया है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले टॉप-3
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट अब तक 4008 रन बना चुके हैं. विराट ने यह रन 52.73 की बल्लेबाजी औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. यहां दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा काबिज हैं. हिटमैन के खाते में 3853 रन दर्ज हैं. उधर, केएल राहुल भी अब तक 2265 रन बना चुके है. चौथे नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार इस रेस में अब जल्द ही केएल राहुल को पीछे छोड़ सकते हैं.
टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं सूर्या
आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पिछले काफी समय से सूर्यकुमार यादव नंबर-1 बने हुए हैं. वह यहां दूसरे नंबर के खिलाड़ी से बेहद आगे हैं. उनके खाते में 863 अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज मोहम्मद रिजवान 787 अंक लिए हुए हैं. बता दें कि सूर्या ने साल 2021 में ही टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है. जब से वह इस फॉर्मेट में उतरे हैं, तब से लेकर अब तक इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन उन्होंने ही बनाए हैं.