IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया महारिकॉर्ड, पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले बने तीसरे भारतीय

नईदिल्ली : यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. जायसवाल ने 25 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए. उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 212 का रहा. जयासवाल पॉवरप्ले में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे. 

भारत के लिए सबसे पहले रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया था, जिन्होंने 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के पॉवरप्ले में अर्धशतक जड़ा था. हिटमैन ने पॉवरप्ले में 23 गेंदों में 50* रन स्कोर किए थे. इसके बाद केएल राहुल ने 2021 में दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पॉवरप्ले के अंदर 19 गेंदों में 50 रन स्कोर किए थे. 

भारत के लिए पॉवरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ (टी20 इंटरनेशनल में)

53 (25 गेंद) – यशस्वी जायसवाल बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023
50 (19 गेंद) – केएल राहुल बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021
50*(23 गेंद) – रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2020.

इसके अलावा जायसवाल ने विराट कोहली के भी खास रिकॉर्ड की बराबर कर ली. दरअसल जायसवाल ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. इससे पहले भारत के लिए विराट कोहली ने नाम पर टी20 इंटरनेशनल के पॉवरप्ले में सबसे ज़्यादा 9 चौके लागने का रिकॉर्ड दर्ज था. अब जयासवाल ने उनकी बराबरी कर ली है. 

पहले टी20 में जल्दी आउट हो गए थे जायसवाल

विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में यशस्वी जयासवाल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. वे 8 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 21 रनों की पारी खेलकर मैथ्यू शॉर्ट का शिकार हो गए थे. 

भारत ने पहली पारी में स्कोर किए 235 रन

तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई कर दी. सर्युकमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बोर्ड पर लगाए. ये भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर रहा.