रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल ने शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए फाइनल मेरिट सूची जारी कर दी है। रिजल्ट के दौरान जारी 10वीं की अस्थायी प्रावीण्य सूची में अब 14 नए विद्यार्थी जुड़ गए हैं। वहीं कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में विद्यार्थियों की संख्या 20 से बढ़कर 23 हो गई है।
पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के बाद माशिमं ने फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की है, इसमें सेकेंड चांस बोर्ड परीक्षा के नंबर नहीं जोड़ा गया है।
रायपुर की चांदनी को मिला छठवां स्थान
पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन कराने पर कई विद्यार्थियों के अंकों में बढ़ोत्तरी हुई है। अस्थायी मेरिट सूची में आने से दो-तीन अंकों से चूके विद्यार्थियों को भी अब मेरिट में जगह मिल गई है। रायपुर से श्रीराम शर्मा मिन्टू स्मृति शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल डूमरतराई की चांदनी लहरी 12वीं में छठवें स्थान पर आई है।
10वीं 14 नए छात्रों का नाम जुड़ा
10वीं की फाइनल मेरिट लिस्ट में 14 और 12वीं में 3 नए छात्रों का नाम जोड़ा गया है, अब अब 10वीं में रिकॉर्ड 73 विद्यार्थी मेरिट में आए, 12वीं में मेरिट सूची वाले बच्चों की संख्या 20 से बढ़कर 23 हुई है। 10वीं में 73 विद्यार्थी मेरिट में हैं। अस्थायी सूची में 59 बच्चे शामिल थे।
12वीं की मेरिट में 3 नए नाम
कक्षा 12वीं में केवल 3 नए विद्यार्थी मेरिट में आए हैं। अस्थायी मेरिट सूची में 20 विद्यार्थी थे, अब 23 विद्यार्थी टॉप टेन में हैं। 12वीं की मेरिट सूची में शामिल होने वाले नए विद्यार्थियों में 5वें क्रम पर नेहा प्रधान मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला, 6वें क्रम पर चांदनी लहरी श्रीराम शर्मा मिंटू शासकीय स्कूल डूमरतराई रायपुर, 7वें क्रम पर हस्तिका कोसले शासकीय स्कूल मरोदा कांकेर हैं।
10वीं की स्थायी मेरिट सूची में शामिल नए विद्यार्थी
तीसरा-आराधना कुजूर सेजेस स्कूल जशपुर, पांचवां डॉली शासकीय स्कूल अर्जुनी नांदगांव, छठवां- सिद्धांत सिंह आदर्श सरस्वती बैकुंठपुर, सातवां- रत्नेश प्रधान सेसेज बैकुंठपुर, सातवां- रत्नेश प्रधान सेसेज स्कूल कुनकुरी, आठवां- दिव्या अग्रवाल एकलव्य स्कूल महासमुंद, गजेन्द्र साहू शास. स्कूल मदनपुर, वंशिका सिंह राठौर विद्या निकेतन,सिवनी जांजगीर, नौवां चुम्मनलाल सेजेस स्कूल जालबांधा, प्रियंका जायसवाल शास. स्कूल परसदा कोरबा, खुशी पटेल सेजेस स्कूल घरघोड़ा, दसवां काजल देवांगन वीएलएम रायपुर, म्यारहवां- पियुष कुमार साहू मॉडल स्कूल धमतरी, अविनाश बाग खालसा स्कूल दुर्ग और आकृति साहू सेजेस स्कूल बर्रापारा पेंड़ा 10वीं की स्थायी मेरिट पुनर्मूल्यांकन कराने के बाद 14 नए विद्यार्थी जुड़ गए हैं।
मेरिट के क्रम में भी बदलाव
बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के नाम जुड़ने से मेरिट के क्रम में भी बदलाव हो गया है। एक विद्यार्थी के चौथे क्रम में आने की वजह से चौथे क्रम के बाद विद्यार्थी एक-एक क्रम नीचे चले गए हैं। अस्थायी मेरिट सूची में शामिल किसी भी बच्चे को बाहर नहीं किया गया है। इसके कारण मेरिट सूची में टॉप टेन के बजाय टॉप इलेवन हो गए हैं।