वृंदावन: नौका विहार के साथ कार्तिक उत्सव शुरू, श्रीराधा वृंदावन चंद्र ने कुंज महल में भक्तों को दिए दर्शन

Three day Kartik festival begins with boating festival at Chandrodaya Temple in Vrindavan

वृंदावन। तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में चंद्रोदय मंदिर में त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव का शुभारंभ शनिवार को अंतर्वेदी नौका विहार उत्सव के साथ हुआ। ठाकुर राधा वृंदावन चंद्र के श्रीविग्रह को पालकी के माध्यम से नौका विहार के लिए मंदिर प्रांगण स्थित सरोवर में लाया गया। 

यहां उन्हें नौका रूपी कुंज महल में विराजमान किया गया। इस नयनाभिराम दर्शन के लिए मंदिर परिसर राधा वृंदावन चंद्र के जयकारों से गुंजायमान हो गया। उत्सव के दौरान भक्तों ने मंदिर प्रांगण स्थित सरोवर में गुलाब, गेंदा, गुलदावरी, चमेली, मोगरा, आर्किड आदि के पुष्पों की पंखुडियों से बड़ी मनमोहक एवं आकर्षक जल सांझी का निर्माण किया।  

भक्तों द्वारा कल्याणी में सुगंधित द्रव्य का प्रयोग कर, राधा वृंदावन चंद्र को नौका रूपी कुंज में विराजमान किया। राधा वृंदावन चंद्र के इस दिव्य एवं मनोहारी रूप के दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर अन्य प्रदेशों से आए भक्त मौजूद थे।