आईपीएल 2024: शुभमन गिल या केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या गए तो कौन होगा गुजरात टाइटंस का कप्तान?

नईदिल्ली : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. अगर हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा होते हैं तो फिर गुजरात टाइटंस के कप्तान कौन होंगे? बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल या फिर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टीम की कमान सौंप सकते हैं.

इन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है गुजरात टाइटंस?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के नए कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा केन विलियमसन के नाम पर चर्चा हो रही हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट केन विलियमसन के ऊपर शुभमन गिल को तवज्जो दे सकती है. साथ ही कप्तान के रेस में राशिद खान के नाम पर विचार किया जा सकता है. दरअसल, पिछले सीजन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राशिद खान ने गुजरात टाइटंस की अगुवाई की थी.

… तो शुभमन गिल का कप्तान बनना तय है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट का मानना है कि शुभमन गिल ठंडे मिजाक के हैं, इसके अलावा बेहतर कप्तान होने की सारी खूबी शुभमन गिल के अंदर हैं. इस कारण शुभमन गिल का कप्तान बनना तकरीबन तय है. बताते चलें कि हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ना तय माना जा रहा है. आईपीएल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 15 करोड़ रुपए कैश पर बात बनी है. इस तरह हार्दिक पांड्या के बदले गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस के किसी खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाएगा.