
मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। इस एक्शन फिल्म के सामने बाकी बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज फीका पड़ता नजर आ रहा है। एक ओर बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ इन दिनों सबसे ज्यादा कमाई कर रही है, तो कॉमेडी फिल्म ‘खिचड़ी 2′ की हालत खस्ता होती जा रही है। इसके साथ ही विक्रांत मेसी की ’12वीं फेल’ अपने चौथे हफ्ते में भी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘टाइगर 3’ की कमाई में भी गिरावट देखी जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि मंडे टेस्ट में किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है।

टाइगर 3
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ के पहले दिन से ही दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। ‘टाइगर’ के इस तीसरे पार्ट का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और ऐसे में इसे ओपनिंग डे से रिस्पांस भी बढ़िया मिल रहा है। हालांकि, वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के क्रेज में ‘टाइगर 3’ को काफी नुकसान झेलना पड़ा और फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट भी देखने को मिली। रविवार को यानी आठवें दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, तो सोमवार को यह 6.50 करोड़ का कारोबार ही कर सकी है। इसका कुल कलेक्शन 236.43 करोड़ रुपये हो गया है।

खिचड़ी 2
मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘खिचड़ी 2’ को दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस नहीं मिल रहा है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को ओपनिंग डे पर ही धीमी शुरुआत मिली थी। वहीं, रविवार को भी ‘खिचड़ी 2’ को छुट्टी का फायदा नहीं मिला और इसकी कमाई महज 55 लाख रुपये। मंडे टेस्ट में फिल्म बुरी तरह से फेल हुई और इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। चौथे दिन फिल्म ने महज 40 लाख रुपये का कारोबार किया है और ऐसे में फिल्म का कलेक्शन 3.40 करोड़ रुपये हो गया है।

12वीं फेल
विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित और विक्रांत मेसी स्टारर ’12वीं फेल’ का क्रेज चार हफ्ते बाद भी लोगों में देखने को मिल रहा है। छोटे बजट में बनी इस फिल्म को पहले ही दिन से काफी पसंद किया जा रहा है और अभी भी दर्शक इसके देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। हालांकि, कमाई अब दिन-ब-दिन घटती जा रही है। रविवार को फिल्म ने 60 लाख रुपये का बिजनेस किया तो, सोमवार को भी इसकी कमाई इतनी ही रही। रिलीज के 25वें दिन फिल्म ने महज 60 लाख रुपये का कारोबार किया है और अब इसका कुल कलेक्शन 39.60 करोड़ रुपये हो गया है।

यहां जानें तीनों फिल्मों का सोमवार का अंक गणित:
फिल्म का नाम | सोमवार की कमाई | कुल कमाई (करोड़ों में) |
टाइगर 3 | 6.50 करोड़ | 236.43 |
खिचड़ी 2 | 40 लाख | 3.40 |
12वीं फेल | 60 लाख | 39.60 |