
अहमदाबाद। विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। 178 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। रवींद्र जडेजा 22 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया।
समाचार लिखे जाने तक भारत ने 36 ओवर में पांच विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं और क्रीज़ पर सूर्यकुमार यादव के साथ केएल राहुल अर्द्धशतक बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब इन दोनों के कंधों पर होगी।