
नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में एक बार फिर से भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली ने टीम के लिए सूझबूझ भरी पारी खेली। विराट कोहली सेट होकर पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। विराट कोहली के आउट होने के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का चेहरा भी उतर गया। 1 लाख से ज्यादा मौजूद स्टेडियम में लोग इस विकेट के बाद शॉक्ड रह गए। मैच देखने आए बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी उदास नजर आए।
विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के लीग मैच में जीत दिलाने का कारनामा किया था। भारतीय टीम ने दो ही रनों पर तीन विकेट गंवा दिया था और वहां से भारत को जीत दिलाने में केएल राहुल और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को संभाला। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद भारतीय टीम के पास बड़े स्कोर बनाने की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधे पर है। राहुल की कोशिश लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को एक सुरक्षित स्कोर तक ले जाने की होगी।
विराट कोहली ने फाइनल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह वनडे में उनका 72वां अर्धशतक है। विराट ने लगातार पांचवीं पारी में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। विराट कोहली की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। फैंस लगातार कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं।
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शतक जड़ा था। वह अपने उस फॉर्म को फाइनल मुकाबले में बरकरार नहीं रख सकें और शतक लगाने से चूक गए।