भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद विश्व कप का फाइनल, गांगुली का बदला लेगी रोहित की सेना

India vs Australia in World Cup final after 20 years Rohit Sharma team has chance to avenge wc 2003 defeat

अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर से विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को यह मुकाबला खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद विश्व कप का फाइनल होगा। पिछली बार टीम इंडिया 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग में हार गई थी। रोहित शर्मा की सेना इस बार उस हार का बदला लेने उतरेगी।

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (15 नवंबर) को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। वह 12 साल बाद फाइनल में पहुंची है। पिछली बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (16 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया।

2003 और 2023 विश्व कप के संयोग
ऑस्ट्रेलिया की टीम 2003 विश्व कप में जब चैंपियन बनी थी तब उसने सभी 11 मैच जीते थे। कंगारू टीम ने फाइनल में भारत को हराने से पहले उसे ग्रुप राउंड में भी हराया था। तब भारतीय टीम ने कुल आठ मैच जीते थे। अब 2023 विश्व कप की बात करें तो भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है और उसकी नजर 11वीं जीत हासिल कर खिताब जीतने पर है। भारत ने ग्रुप राउंड में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और अब फाइनल में भी उसे शिकस्त देने का अवसर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में कुल आठ मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है और वह अगर अहमदाबाद में हारती है तो आठ जीत के साथ ही सफर का समापन करेगी।

India vs Australia in World Cup final after 20 years Rohit Sharma team has chance to avenge wc 2003 defeat

भारत चौथी बार फाइनल में खेलेगा
भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली कप्तान थे। इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।

India vs Australia in World Cup final after 20 years Rohit Sharma team has chance to avenge wc 2003 defeat

ऑस्ट्रेलिया आठ साल के बाद फाइनल में
दूसरी ओर, कंगारू टीम आठ साल के बाद विश्व कप का फाइनल खेलेगी। वह 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में चैंपियन बनी थी। ऑस्ट्रेलिया को 1975 और 1996 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उसे पिछली बार 2019 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बाहर कर दिया था।