IND vs NZ: कोहली एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, सचिन का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

IND vs NZ Virat Kohli scored most runs in a single World Cup broke Sachin Tendulkar 20 year old record wc 2023

मुंबई। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन पूरे करके यह उपलब्धि हासिल की। विराट ने इस मामले में महातम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। कोहली ने एक विश्व कप की 10 पारियों में उनसे ज्यादा रन बना लिए हैं। सचिन ने 2003 में एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे। उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट मिला था। तेंदुलकर की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs NZ Virat Kohli scored most runs in a single World Cup broke Sachin Tendulkar 20 year old record wc 2023

विराट कोहली – फोटो : सोशल मीडिया 

एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीदेशसालपारीरन
विराट कोहलीभारत202310674*
सचिन तेंदुलकरभारत200311673
मैथ्यू हेडनऑस्ट्रेलिया200710659
रोहित शर्माभारत20079648
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया201910647