
नई दिल्ली। वनडे विश्व कप के आधे से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं। कई टीमों ने मजबूत शुरुआत की है तो कुछ ने अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। 1992 में खिताब जीतने वाली पाकिस्तान की टीम अब तक अपने खेल से प्रभावित नहीं कर पाई है। उसने छह मैचों में चार गंवाए हैं। पाकिस्तान को उसके छठे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस मैच में हार के बावजूद बाबर आजम की टीम की प्रशंसा हो रही है। उसने अफ्रीकी टीम को कड़ी टक्कर दी।
पाकिस्तान के छह मैच में चार अंक हैं और अफ्रीकी टीम के खिलाफ मिली हार के बाद लोगों को ऐसा लगा कि वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है। पाकिस्तान अभी भी अंतिम-4 में पहुंचने का दावेदार है। हालांकि, अब उसकी किस्मत दूसरी टीमों के हाथ में है। हम आपको यहां पाकिस्तान सहित सभी टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण को बता रहे हैं…
पाकिस्तान

बाबर आजम – फोटो : सोशल मीडिया
पाकिस्तान के छह मैच में चार अंक हैं। उसने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अहमदाबाद में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद टीम दबाव में आ गई। वह उस हार के बाद अब तक वापसी ही नहीं कर पाई है। पाकिस्तान को भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने हराया। अब उसके तीन मैच बचे हैं।
सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे बाकी बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। साथ ही यह दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड को तीन मैच में एक, ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों में एक, अफगानिस्तान को चार मैचों में दो या श्रीलंका को चार मैचों में दो से ज्यादा जीत न मिले, लेकिन सबसे बड़ी शर्त यह है कि वह पहले अपने तीनों मैचों में जीत हासिल करे।
पाकिस्तान के बचे हुए मुकाबले: पाकिस्तान को 31 अक्तूबर को कोलकाता में बांग्लादेश से, चार नवंबर को बंगलूरू में न्यूजीलैंड से और 11 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड से खेलना है।
दक्षिण अफ्रीका

हेनरिच क्लासेन – फोटो : सोशल मीडिया
अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका की स्थिति काफी मजबूत है। उसने छह में से पांच मैच जीते हैं और उसके 10 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका अगर बाकी बचे तीन मुकाबलों में से दो मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन वह तीनों मैचों को जीतकर शीर्ष पर रहना चाहेगा। तीन में से सिर्फ एक मैच जीतने की स्थिति में भी वह सेमीफाइनल में जा सकता है, लेकिन फिर दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। वहीं, तीनों मुकाबलों में हार के बाद वह बाहर हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में भी उसे दूसरे टीमों पर नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
दक्षिण अफ्रीका के बचे हुए मुकाबले: दक्षिण अफ्रीका को एक नवंबर को पुणे में न्यूजीलैंड से, पांच नवंबर को कोलकाता में भारत से और 10 नवंबर को अहमदाबाद में अफगानिस्तान से खेलना है।

रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक सभी मैच जीते हैं। वह इस विश्व कप की इकलौती अजेय टीम है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। भारत के पांच मैच में 10 अंक हैं। बाकी बचे चार मैचों में वह दो भी जीते लेती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही है उससे ऐसा लग रहा है कि वह सभी नौ मैचों में जीतकर सेमीफाइनल में उतरना चाहेगी। बाकी बचे चार में से तीन मैचों में हार के बाद टीम इंडिया फंस सकती है।
भारत के बचे हुए मुकाबले: भारत को 29 अक्तूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से, दो नवंबर को मुंबई में श्रीलंका से, पांच नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका और 12 नवंबर को बंगलूरू में नीदरलैंड से खेलना है।
न्यूजीलैंड

केन विलियम्सन और टॉम लाथम – फोटो : सोशल मीडिया
शानदार अंदाज में टूर्नामेंट में शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल की दावेदार है। उसने छह में से चार मैच जीते हैं और उसके आठ अंक हैं। न्यूजीलैंड को अगले दौर में जाने के लिए तीन में से कम से कम दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर वह एक मैच में ही जीतती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। उसके तीनों मैच काफी कठिन हैं।
न्यूजीलैंड के बचे हुए मुकाबले: न्यूजीलैंड की टीम एक नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेलगी। उसके बाद उसे चार नवंबर को बंगलूरू में पाकिस्तान और नौ नवंबर को बंगलूरू में ही श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया

ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर – फोटो : सोशल मीडिया
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। उसे पहले मैच में भारत और दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कंगारूओं ने वापसी की और अगले चार मैच जीत लिए। उसके छह मैचों में आठ अंक हैं। कंगारू टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे तीन मैच में से दो जीतने होंगे। अगर दो मुकाबलों में उसे हार मिलती है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर भी हो सकती है। बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने पर उसके 12 अंक हो जाएंगे। वहीं, सिर्फ एक मैच को जीतने पर उसे दो अंक ही मिलेंगे और फिर उसके 10 अंक ही हो पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए मुकाबले: ऑस्ट्रेलिया की टीम चार नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी। उसके बाद सात नवंबर को मुंबई में अफगानिस्तान और 11 नवंबर को पुणे में बांग्लादेश से मुकाबला होगा।
श्रीलंका

श्रीलंका की टीम – फोटो : सोशल मीडिया
1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की शुरुआत टूर्नामेंट में खराब रही थी। उसे शुरुआती तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लंकाई टीम ने तीन हार के बाद वापसी की और नीदरलैंड के अलावा इंग्लैंड को भी हरा दिया। उसके पांच मैचों में चार अंक हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने बाकी बचे चारों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर तीन मैचों में ही जीतती है तो उसके कुल 10 अंक ही हो पाएंगे। ऐसे में उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
श्रीलंका के बचे हुए मुकाबले: श्रीलंका की टीम 30 अक्तूबर को पुणे में अफगानिस्तान, दो नवंबर को मुंबई में भारत, छह नवंबर को दिल्ली में बांग्लादेश और नौ नवंबर को बंगलूरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।विज्ञापन
अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम – फोटो : सोशल मीडिया
इस टीम की हालत श्रीलंका जैसी है। उसके पांच मैचों में चार अंक हैं। अफगानिस्तान को बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद उसने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगान टीम को फिर न्यूजीलैंड ने हरा दिया। उसने एक बार फिर वापसी की और पाकिस्तान को हराकर दूसरा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान की टीम अगर बाकी बचे चार मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर तीन मैचों में ही जीतती है तो उसके कुल 10 अंक ही हो पाएंगे। ऐसे में उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। वहीं, चार में दो मुकाबलों में हार के बाद वह बाहर हो जाएगी।
अफगानिस्तान के बचे हुए मुकाबले: अफगानिस्तान की टीम 30 अक्तूबर को पुणे में श्रीलंका, तीन नवंबर को लखनऊ में नीदरलैंड, सात नवंबर को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया और 10 नवंबर को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
बांग्लादेश

बांग्लादेश – फोटो : सोशल मीडिया
शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने विश्व कप में जीत से शुरुआत की थी। उसने पहले मैच में अपगानिस्तान को हराया था। इसके बाद टीम का लय खराब हो गया और वह लगातार चार मैचों में हार गई। बांग्लादेश को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका ने हराया। उसे अब चार मुकाबले खेलने हैं और उसके खाते में सिर्फ दो अंक हैं। अगर बांग्लादेश की टीम एक भी मैच में हारती है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अगर उसने अपने सभी चार मुकाबले जीत लिए तो उसके बाद अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
बांग्लादेश के बचे हुए मुकाबले: बांग्लादेश की टीम 28 अक्तूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेल रही है। उसे 31 अक्तूबर को कोलकाता में पाकिस्तान, छह नवंबर को दिल्ली में श्रीलंका और 11 नवंबर को पुणे में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।
इंग्लैंड

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर – फोटो : सोशल मीडिया
गत विजेता इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है। उसने पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं। सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हैं। इंग्लैंड के दो अंक हैं। उसे बाकी बचे चार मैच जीतने होंगे। इस परिस्थिति में उसके 10 अंक हो पाएंगे और फिर इंग्लैंड को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगर इंग्लैंड की टीम एक भी मैच हारती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
इंग्लैंड के बचे हुए मुकाबले: इंग्लैंड की टीम 29 अक्तूबर को लखनऊ में भारत से खेलेगी। उसके बाद चार नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया, आठ नवंबर को पुणे में नीदरलैंड और 11 नवंबर को कोलकाता में पाकिस्तान से खेलना है।
नीदरलैंड

नीदरलैंड – फोटो : सोशल मीडिया
दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करने वाली नीदरलैंड को पांच मैच में एक जीत मिली है। उसे चार बाकी मैचों में जीत की जरूरत है। अगर ऐसा होता है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे। उसके बाद दूसरी टीमों के नतीजों पर नजर रखनी होगी। एक भी मैच हारने पर नीदरलैंड की टीम बाहर हो जाएगी।
नीदरलैंड के बचे हुए मुकाबले: नीदरलैंड की टीम 28 अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। उसे तीन नवंबर को लखनऊ में अफगानिस्तान, आठ नवंबर को पुणे में इंग्लैंड और 12 नवंबर को बंगलूरू में भारत के खिलाफ खेलना है।