यूपी के प्रतापगढ़ जंक्शन समेत 3 रेलवे स्टेशन के बदले नाम, इस वजह से लिया फैसला; जानिए पहले क्या थे

Change of name of 3 railway stations including Pratapgarh Junction in UP

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के तीन स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने जुलाई में इन स्टेशनों के नाम बदलने को मंजूरी दी थी। इन स्टेशनों में प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू स्टेशन और बिशनाथगंज स्टेशन शामिल हैं।

रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज कर बताया कि प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया गया। अंतू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया है। प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने केंद्र से तीन स्टेशनों का नाम बदलने का आग्रह किया था। 

इन तीन स्टेशनों के नाम बदले 
प्रतापगढ़ 
अंतू  
बिशनाथगंज 

अब इन नामों से होगी पहचान 
प्रतापगढ़ – मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन  
अंतू – मां चंद्रिका देवी धाम अंतू 
बिशनाथगंज – शनिदेव धाम बिशनाथगंज