छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश ने BJP में परिवारवाद को लेकर साधा निशाना, कहा- ‘भांजे को टिकट मिलने पर रमन-अभिषेक का पत्ता साफ’

CM Bhupesh baghel taunt on BJP, Said- Raman- Abhishek card is clear on getting ticket to nephew

रायपुर। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर तंज कस रही है। आज शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सबसे बड़ा परिवारवाद तो बीजेपी में ही है। सीएम ने कहा कि इस लिस्ट में तीन बातें देखने को मिली हैं। पहला पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का पत्ता साफ हो गया है। दूसरा इन लोगों पर कहर बरपाने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को खरसिया से टिकट नहीं दिया गया है। तीसरी अहम बात ये है कि बीजेपी कहती है कि परिवारवाद नहीं चलेगा,  लेकिन खैरागढ़ से रमन सिंह के भांजे विक्रांत सिंह को टिकट दिया गया है। ऐसे में बीजेपी शायद रमन सिंह और अभिषेक सिंह का पत्ता साफ करने वाली है। 

हिमाचल प्रदेश को 11 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा पर कहा कि वहां के सीएम ने प्राकृतिक आपदा होने पर सहायता करने की अपील की थी। इसलिए हमने 11 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ सरकार ओर से देने का ऐलान किया है। युवाओं से भेंट मुलाकात पर कहा कि लोगों में सरकार को लेकर जबरदस्त उत्साह है। युवाओं, बुजुर्गों , महिलाओं सभी लोगों में खुशी है।  

‘कांग्रेस में प्रजातांत्रिक तरीके से काम होता है’ 
कांग्रेस में टिकट को लेकर कहा कि हमारी पहली बैठक हो चुकी है। 17 से लेकर 22  अगस्त तक ब्लॉक में आवेदन करना है। मैं भी आवेदन करूंगा। इसके बाद जिले की बैठक होगी फिर प्रदेश स्तर पर।  बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में सब खुलेतौर पर होता है, लेकिन बीजेपी की बैठक कब हो गई। यह मालूम ही नहीं चला। कांग्रेस प्रजातांत्रिक प्रक्रिया से कार्य करती है।  

इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में होगी कड़ी कार्रवाई 
सीएम ने कहा कि इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में कथिततौर पर बीजेपी नेता रामविचार नेताम का भी नाम सामने आया था। उन्हें टिकट दिए जाने पर कहा कि उसमें बहुत सारे लोगों के नाम हैं, पैसा वसूली भी शुरू हो गई है। मेहनतकश किसान,व्यापारी हैं और बाड़ी,सब्जी का व्यवसाय करने वालों का पैसा वहां लगा था , लेकिन ये लोग वापस नहीं कर रहे थे अब हमारी सरकार ने वो पैसा जमा होने लगाया और दो किस्तों में 78 लाख रुपए वापस आ गए। जिन लोगों ने चिटफंड कंपनी में पैसा डुबोया था, उसे हम वापस करने का काम कर रहे हैं। इससे जो पैसा इकट्ठा होगा, उसे हम तुरंत लौटा देंगे और कानून के दायरे में जो भी आएगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।