पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन? इस दिन जारी हो सकता है शेड्यूल, सामने आई बड़ी जानकारी

नई दिल्ली। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन है, लेकिन अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वेन्यू का एलान नहीं किया है। इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बहुत जल्द चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की घोषणा की जा सकती है। 

कब होगा कार्यक्रम का एलान?
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल 10-12 नवंबर तक लाहौर का दौरा करेगा। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी तैयारियों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान एक कार्यक्रम में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान किया जा सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 11 नवंबर को आईसीसी की तरफ से प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है। 

प्रस्तावित शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में
चैंपियंस ट्रॉफी के प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान को भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम भी हैं। वहीं, ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें हैं। हालांकि, अभी तक आईसीसी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

बीसीसीआई ने नहीं भरी हामी
चैंपियंस ट्रॉफी की आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि, भारत उसकी राह का कांटा बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान भेजने के लिए हामी भरी है। ऐसे में अगर भारत अंत तक नहीं मानता है, तो मजबूर आईसीसी को यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से नौ मार्च तक होगा।

लाहौर में हो सकता है फाइनल
इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सभी मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। एक मार्च को बहुप्रतिक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी लाहौर में ही खेला जाएगा। पांच और छह मार्च को क्रमश: पहला सेमीफाइनल (कराची) और दूसरा सेमीफाइनल (रावलपिंडी) खेला जाएगा। नौ मार्च को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम इस प्रकार हो सकता है…

तारीखमैचस्थान
19 फरवरीन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानकराची
20 फरवरीबांग्लादेश बनाम भारतलाहौर
21 फरवरीअफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाकराची
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडलाहौर
23 फरवरीन्यूजीलैंड बनाम भारतलाहौर
24 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी
25 फरवरीअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडलाहौर
26 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकारावलपिंडी
27 फरवरीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडलाहौर
28 फरवरीअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियारावलपिंडी
1 मार्चपाकिस्तान बनाम भारतलाहौर
2 मार्चदक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंडरावलपिंडी
5 मार्चसेमीफाइनल 1: अभी तय नहीं बनाम अभी तय नहींकराची
6 मार्चसेमीफाइनल 2: अभी तय नहीं बनाम अभी तय नहींरावलपिंडी
9 मार्चफाइनल: अभी तय नहीं बनाम अभी तय नहींलाहौर