रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही विधवा महिलाओं का धरना अब स्थगित हो जाएगा. सरकार की तरफ से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद कल 8 अगस्त को मुख्यमंत्री से मिलने के बाद आंदोलनरत विधवा महिलाएं धरना स्थगित करेंगी.
बता दें कि विधवा महिलाएं 9 महीने से हड़ताल पर बैठी हैं. विधवा महिलाओं की आज राज्यपाल से मुलाकात हुई. राज्यपाल ने ठोस आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना स्थगित करने का फैसला लिया. महिलाएं 10 अगस्त को आत्मदाह प्रदर्शन करने की तैयारी में थीं. मीडिया को जानकारी देते हुए अनुकंपा नियुक्ति की प्रांतीय अध्यक्ष माधुरी मृगै ने कहा, राज्यपाल से हमारी बातचीत हुई है. उसके बाद यहां पर सरकार की तरफ से पहल की गई है. सरकार से मैसेज आया है कि आप लोगों को नियुक्ति मिलेगी तो हम एक मौका और सरकार को दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, अगर हमारी नियुक्ति 8 से 10 दिन के अंदर हो जाती है तो अच्छी बात है नहीं तो फिर से हम कलेक्टर ऑफिस के सामने या मुख्यमंत्री निवास के सामने बैठकर हम अपनी मांग को लेकर धरना देंगे. हम संतुष्ट हैं नियुक्ति की बात हुई है.
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कल हम सभी अपने घर चले जाएंगे. सरकार एक पहल कर रही है तो एक कदम हमको भी उठाने का अधिकार है. हमने भी सरकार को इसलिए मौका दिया है.