IND vs WI: विंडीज दौरे पर विराट-रोहित के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, अश्विन भी हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली। भारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरान दोनों टीमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेंगी।  विंडीज दौरे से ही भारत के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत हो जाएगी। साथ ही टीम इंडिया के पास वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने का मौका होगा। इस दौरे को टीम इंडिया में बदलाव के लिए भी अहम माना जा रहा है। हालांकि, वनडे में वर्ल्ड कप तक किसी बड़े बदलाव की बेहद कम संभावनाएं हैं। ऐसे में रोहित बतौर कप्तान इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे। वहीं, विराट भी सीरीज के जरिये फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे। इस सीरीज में रोहित और विराट के पास खास मुकाम हासिल करने का मौका होगा।

विराट हासिल कर सकते हैं खास मुकाम

IND vs WI: Virat Kohli, Rohit Sharma eye on records on West Indies tour, R Ashwin to achieve big; Team India

विराट कोहली – फोटो : ICC 

दरअसल, कोहली वनडे में 13 हजार रन का मुकाम छूने के बेहद करीब हैं। उन्होंने अब तक 265 पारियों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं। इसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 102 रन बनाते ही वह 13 हजार के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 18426 रन के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, कुमार संगकारा 14234 रन के साथ दूसरे, रिकी पोंटिंग 13704 रन के साथ तीसरे और सनथ जयसूर्या 13430 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। विराट जयसूर्या के स्कोर से 532 रन दूर हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाजपारीरनऔसत100/50
सचिन तेंदुलकर4521842644.8349/96
कुमार संगकारा3801423441.9825/93
रिकी पोंटिंग3651370442.0330/82
सनथ जयसूर्या4331343032.2628/68
विराट कोहली2651289857.3246/65

हिटमैन के पास इस क्लब में शामिल होने का मौका

IND vs WI: Virat Kohli, Rohit Sharma eye on records on West Indies tour, R Ashwin to achieve big; Team India

रोहित शर्मा – फोटो : ICC 

वहीं, कप्तान रोहित के पास भी वनडे में 10 हजार रन के क्लब में शामिल होने का मौका है। हिटमैन फिलहाल वनडे में 236 पारियों में 9825 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 48.63 का रहा। वहीं, उन्होंने 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 175 रन बनाते ही रोहित 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन, विराट, सौरव गांगुली (11363 रन), राहुल द्रविड़ (10889 रन) और एमएस धोनी (10773 रन) ने ऐसा किया है।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

बल्लेबाजपारीरनऔसत100/50
सचिन तेंदुलकर4521842644.8349/96
विराट कोहली2651289857.3246/65
सौरव गांगुली3001136341.0222/72
राहुल द्रविड़3181088939.1612/83
एमएस धोनी2971077350.5710/73
रोहित शर्मा236982548.6330/48

…तो गेल को पीछे छोड़ देंगे रोहित

IND vs WI: Virat Kohli, Rohit Sharma eye on records on West Indies tour, R Ashwin to achieve big; Team India

क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया 

इसके अलावा भी विंडीज दौरे पर रोहित के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा। इस दौरे पर 27 छक्के लगाते ही रोहित क्रिस गेल को सबसे ज्यादा अंतरारष्ट्रीय छक्के के मामले में पीछे छोड़ देंगे। रोहित के नाम अब तक 527 अंतरराष्ट्रीय छक्के हैं और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर गेल 553 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 476 छक्के लगाए और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। हिटमैन के पास गेल को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

अश्विन के पास कुंबले-भज्जी के क्लब में शामिल होने का मौका

IND vs WI: Virat Kohli, Rohit Sharma eye on records on West Indies tour, R Ashwin to achieve big; Team India

रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन – फोटो : BCCI 

अब तक इस दौरे के लिए टीम का एलान नहीं हुआ है। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट में खेलना लगभग तय है। वहीं, यह देखने वाली बात होगी कि इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अश्विन टीम इंडिया के प्लान में शामिल हैं या नहीं। अश्विन के पास भी 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट के क्लब में शामिल होने का मौका होगा। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने  वाले भारतीय गेंदबाजों के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं। कुंबले 501 पारियों में 956 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, हरभजन सिंह 444 पारियों में 711 विकेट के साथ दूसरे और अश्विन 350 पारियों में 697 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेते ही अश्विन 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लेंगे। 

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय

गेंदबाजपारीविकेटऔसत5 विकेट
अनिल कुंबले50195630.0937
हरभजन सिंह44471132.5428
रविचंद्रन अश्विन35069725.9332
कपिल देव44868728.8324
जहीर खान37961031.1412