अयोध्या: राममंदिर के भूतल पर फर्श का काम शुरू, मकराना के संगमरमर से सजेगी फर्श, परिसर पहुंचे पत्थर

Marbel will be used on the floor of Ram temple.

अयोध्या। रामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाणीन राममंदिर के भूतल की फर्श का काम शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। राममंदिर की फर्श मकराना के संगमरमर से सजेगी। ये पत्थर रामजन्मभूमि परिसर पहुंच चुके हैं।

मकराना के पत्थरों की मैपिंग कर इनकी कटाई कर साफ-सफाई भी शुरू कर दी गई है। फर्श पर बिछाए जाने वाले पत्थरों के आकार की मैपिंग के बाद उन्हें काटा जा रहा है। ट्रस्ट सूत्रों ने बताया कि फर्श का काम शुरू होने में अभी कुछ दिन और लगेंगे, क्योंकि अभी भूतल की छत का काम चल रहा है। बीम की शटरिंग खुलने के बाद ही फर्श का काम प्रारंभ होगा।

चंपत राय ने बताया कि रामजन्म भूमि पथ पर गर्मी से बचाने के लिए जगह-जगह शेड बनाने का निर्णय हुआ है। चूंकि यह राममंदिर का प्रमुख प्रवेश मार्ग है, यह दिखाने, समझाने के लिए प्रतीक चिह्न लगाए जाएं, इसको लेकर चर्चा हुई है। प्रतीक चिह्न कैसा हो, इसकी डिजाइन बनाएंगे, ट्रायल करेंगे। इसको लेकर सड़क बना रही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का भी सुझाव लिया जाएगा।