स्व.केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता: दूसरे दिन रेलवे ने दी सीएसपीडीसीएल को 50 रन से शिकस्त


कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित स्व.केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीएसपीडीसीएल कोरबा बनाम रेलवे कोरबा के बीच मैच खेला गया। रेलवे की टीम ने सीएसपीडीसीएल को 50 रन से शिकस्त दी।

मुख्य अतिथि विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार रहे। विशिष्ट अतिथियों में वितरण विभाग के डीई रोशन लाल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश टमकोरिया, दिलीप अग्रवाल, राजश्री गुप्ते, श्रवण साहू, हरिराम चौरसिया व कैलाश राजपूत उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री सिदार ने कहा कि दो दशक से प्रेस क्लब द्वारा स्व.केशव लाल मेहता की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रेस क्लब परिवार का प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रेस के साथ ही पत्रकारिता के अपने मूल दायित्व के साथ सामाजिक सराकारों में भी भागीदारी निभा रहे हैं। निश्चित ही प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से उनका परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। दूसरे दिन खेले गए रेलवे कोरबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 10 ओव्हर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टीम के ओपनर अशोक पटेल और विजय ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने अद्र्धशतकी पारी खेली। अशोक ने 25 गेंद में 50 व विजय ने 20 गेंदों में 53 रन बनाए। वन डाउन आए धीरज ने 8 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसपीडीसीएल की टीम की शुरूआत ठीक नहीं रही। निर्धारित अंतराल में विकेट का पतन होता रहा। 10 ओव्हर में सीएसपीडीएस की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पायी। इस तरह रेलवे की टीम ने 50 रन से जीत अर्जित की। प्लेयर ऑफ द मैच रेलवे के अंजनी कुमार रहे। दूधिया रोशनी के बीच घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम मैदान में खेले गए मुकाबले में दर्शकों की भारी भीड़ रही। मैच का लाइव प्रसारण भी किया गया।

प्रेस क्लब के सचिव नागेन्द्र श्रीवास ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष ईंजयंत, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सदस्य राजकुमार शाह, शेख असलम, नीलम पड़वार सहित पूर्व सचिव मनोज ठाकुर, राजेन्द्र मेहता, अरविंद पांडे ,जीवन चौहान कृष्णा राठौर, हीरा राठौर, विजय दुबे, दीपक गुप्ता, विक्की राजेश मिश्रा मिट्ठू ,रमेश यादव, निर्मलकर सहित अन्य पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।