छत्तीसगढ़: ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितता’, कांग्रेस विधायकों ने जांच के साथ की कार्यवाही की मांग

सदन में उठा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितता का मामला, कांग्रेस विधायकों ने जांच के साथ की कार्यवाही की मांग…

रायपुर। विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक संदीप साहू और कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितता का मामला उठाया. विधायकों ने योजना के नाम पर जमकर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की.

विधायक संदीप साहू ने कहा कि बालोद में एक जगह 16 जोड़ो के विवाह में 33 लाख रुपये खर्च हुए, जबकि नियम के मुताबिक एक जोड़े पर 50 हजार खर्च होना है. इस तरह से 8 लाख खर्च होना चाहिए. वहीं कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर शादी में नियमों के बजाय अलग-अलग खर्चे हैं. 53 लाख रुपए की गड़बड़ी की गई है. इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा कि 50 हजार रुपए एक जोड़े पर शादी का खर्च है. पूरी पारदर्शिता से शादी का आयोजन कराया जा रहा है.