कोरबा: आंधी-बारिश से गिरा हाईटेंशन टावर, बिजली हुई गुल, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

Normal life disrupted due to storm in Korba

कोरबा। नौतपा लगने के साथ ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। रविवार को लगातार चौथे दिन तेज आंधी तूफान और बारिश होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। पाली ब्लॉक के कई गांव में ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही।

वहीं, तहसील मुख्यालय में भी कई घंटे तक बिजली बंद रही। तेज आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धराशाई हो गए। कई घरों के छज्जे उड़ गए लोगों को कई प्रकार के समस्याओं से गुजरना पड़ा। 

मखुरा तालाब के पास हाईटेंशन टावर आंधी तूफान के चलते गिर गया। जिससे विद्युत व्यवस्था प्रभावित रही। बताया जा रहा है कि ट्रांसमिशन लाइन का यह टावर भिलाई केदामारा में ग्रेड के सब स्टेशन को कोरबा से बिजली आपूर्ति होती है, इस हाईटेंशन टावर के धराशाई होने से सब स्टेशन को होने वाली बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है। कुल मिलाकर मौसम में लगातार बदलाव से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, लोगों को स्वास्थ्य का समस्याएं भी सामने आ रही है। 

तेज आंधी तूफान और अकाशी बिजली से उन लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कई घरों के बिजली पंखे कूलर टीवी और अन्य विद्युत उपकरण खराब हो गए हैं।