कोरबा। सर्वेश्वर एनीकेट में एक लड़की की लाश मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मालूम हो कि राताखार से दर्री जाने वाले मार्ग पर सर्वेश्वर एनीकेट में एक किशोरी की लाश औंधे मुंह फंसी मिली। किशोरी की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दर्री पुलिस जांच में जुट गई है।मृतका की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।